पक्षियों की आवाज
गूंज रही है आकाश में.
सरसो की महक
फैल रही है पुरे संसार में.
सुबह की किरणे
पूरे संसार को जगती है.
कुछ नया करने का
अहसास दिलाती है.
ठण्डा और कोमल जल
हर प्राणी को ताजा रखता है.
घूम लेता है ये हर जगह
लेकिन फिर भी यह थकता नहीं है.
अपने पर्यावरण को
बचाने का एक ही उपाय है.
अधिक से अधिक पौधे लगाओ
हम सब की यही राय है.
Poem By- Vipin Kumar
Kids Poem Story kavita kahani